जींद:जींद में कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. शनिवार को भी दिनभर धूप नहीं निकली. लोगो घरों में ही दुबके रहे. सुबह से ही धुंध छायी हुई थी.
दस दिन से धूप नहीं:जींद के लोगों ने लगभग दस दिनों से धूप नहीं देखा है. बीच में एक दिन कुछ देर के लिए हल्की धूप निकली थी,अन्यथा मौसम एक जैसा ही बना हुआ है. आज भी सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था. विजिबिलिटी भी बहुत कम थी. सड़क पर गाड़ियां रेंग रही थी. कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. शनिवार को न्यूनतम तापमान छह तो अधिकतम 16 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. एक दम जरूरत पड़ने पर ही घर से लोग निकल रहे हैं. ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं. मवेशियों को भी ठंड ने परेशान कर दिया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: मौसम विभाग के अनुसार सात जनवरी तक मौसम में ज्याद परिवर्तन की संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 12 से 14 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान चार से छह डिग्री बने रहने की संभावना है. फिलहाल ठंड से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. बादलों के छाए रहने से धूप नहीं निकल रही है.