हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में स्वच्छता अभियान की उड़ी धज्जियां, गंदे पानी में जीने को मजबूर हुए लोग

स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. सरकार के इन्हीं झूठे दावों की धज्जियां उड़ाई है जींद की रामबार कॉलोनी रेलवे रोड ने. जहां की हालत बद से भी बद्दतर हो गई है.

सीवरेज ओवरफ्लो.

By

Published : Feb 5, 2019, 3:45 PM IST


जींदः स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार दावे तो बहुत करती है लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है. सरकार के इन्हीं झूठे दावों की धज्जियां उड़ाई है जींद की रामबार कॉलोनी रेलवे रोड ने. जहां की हालत बद से भी बद्दतर हो गई है.


रामबीर कॉलोनी में पिछले 5 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या के चलते गंदा पानी भरा रहता है. इसी रोड पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल का घर भी मौजूद है. यजुवेंद्र चहल के घर के बाहर भी पानी जमा रहता है खुद इंदर चहल की मां कई बार मार्केट कमेटी और नगर परिषद से शिकायत भी कर चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

सीवरेज ओवरफ्लो.

यजुवेंद्र चहल की मां ने बताया कि पिछले 5 से 6 महीने से सीवरेज ओवरफ्लो हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम हर रोज शिकायत करते हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. यहां के लोग इस गंदे पानी में जीने को मजबूर हो गए हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details