हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद की जनता किस मुद्दे पर करेगी मतदान, देखिए खास रिपोर्ट - राजनीति

जींद के लोगों का कहना है कि सभी को वोट देना चाहिए, वोट देना सभी का अधिकार है, लेकिन वोट की सोच समझकर और योग्य नेता को ही देना चाहिए. जींद में समस्याएं भी हैं और विकास कार्य भी नहीं हुआ, इसके बावजूद हर बार यहां की जनता नेताओं के वादों पर भरोसा कर लेती है.

जींद की जनता किस मुद्दे पर करेगी मतदान, देखिए खास रिपोर्ट

By

Published : Apr 27, 2019, 3:53 PM IST

जींद: लोकसभा चुनाव 2019 की महाकवरेज करने के लिए हमारी टीम प्रदेश के चप्पे-चप्पे पर तैनात है. ETV भारत हरियाणा की टीम प्रदेश के कौने-कौने से हम आम जन की आवाज आप पहंचा रहे हैं. इसी कड़ी में हमारी टीम 'मेरा वोट, मेरा अधिकार' कार्यक्रम के तहत पहुंची है जींद. जहां हमारी टीम जींद वासियों से जानने की कोशिश की, कि वो किस मुद्दे पर मतदान करने वाले हैं.

जींद के लोगों का कहना है कि सभी को वोट देना चाहिए, वोट देना सभी का अधिकार है, लेकिन वोट की सोच समझकर और योग्य नेता को ही देना चाहिए. जींद में समस्याएं भी हैं और विकास कार्य भी नहीं हुआ, इसके बावजूद हर बार यहां की जनता नेताओं के वादों पर भरोसा कर लेती है और उन्हें जीता कर संसद भेज देती है. लोगों का कहना है कि आज तक जींद की जनता के साथ सिर्फ धोखा ही हुआ है.

'राजनीतिक सेंटर है जींद, लेकिन पिछड़ा भी है'
जींद वासियों का कहना है कि आधारभूत सुविधाएं भी पूरी नहीं कि गई हैं. सड़कों की समस्या भी है. सरकार से मांग की जाती है, लेकिन अभी तक विकास कार्य कागजों में ही है. लोगों का कहना है कि जींद को पॉलिटिकल सेंटर माना जाता है. जिस नेता को यहां के लोगों का प्यार मिला उसने कभी पीछे मुड कर नहीं देखा. इस के बावजूद ये जिला हमेशा से समस्याओं से दो-चार करता रहा है.

देखिए ईटीवी भारत हरियाणा की खास पेशकस 'मेरा वोट, मेरा अधिकार'-

ईटीवी भारत हरियाणा के संवाददाता कुलदीप सिंह के साथ जींद के मतदाताओं ने साझा की प्रतिक्रिया, देखिए खास रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details