हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के दौरान बोले भूपेंद्र हुड्डा- हमें सरकार नहीं पूरी व्यवस्था बदलनी है - हरियाणा न्यूज हिंदी

Jind Vipaksh Apke Samaksh Program: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जींद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जेजेपी-बीजेपी सरकार (Bhupinder Hooda On Bjp-Jjp Government) पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने प्रदेश के वातावतरण को दूषित और व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है.

jind-vipaksh-apke-samaksh-program
जींद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम

By

Published : Nov 18, 2021, 7:22 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से जींद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम (jind vipaksh apke samaksh program) का आयोजन किया गया. आयोजन में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद थे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारा मकसद सरकार बदलना नहीं, ब्लकि प्रदेश का वातावरण और व्यवस्था (Bhupinder Hooda On Bjp-Jjp Government) को भी बदलना है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने राजनैतिक और सामाजिक रूप से प्रदेश के वातावतरण को दूषित और व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है. इसलिए हमारा संघर्ष केवल सरकार बदलने तक सीमित नहीं है बल्कि वातावरण और व्यवस्था को भी बदलना है. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी-जेजेपी सरकार ने प्रदेश की व्यवस्था को इस कद्र तहस-नहस कर दिया है कि स्कूलों में टीचर नहीं, अपस्पताल में डॉक्टर नहीं, पटवारखाने में पटवारी नहीं, किसान को एमएसपी व खाद नहीं, गरीब और आम आदमी को कोई राहत नहीं.

जनता को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा

अपने संबोधन में भूपेंद्र हुड्डा ने एक कविता भी पढ़ी. उन्होंने कहा कि, जिएं तो कैसे जिएं, खेती का खाद महंगा, खाने का तेल महंगा, डीजल और पेट्रोल महंगा, चूल्हे की आग महंगी, सरिया और सीमेंट महंगी, जीवन की सांस महंगी, दवा और एम्बुलेंस महंगी, नारियल और ककड़ी महंगी, श्मशान की लकड़ी महंगी, जिएं तो कैसे जिएं...

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि आने वाले समय में जींद में देश की सबसे बड़ी रैली की जाएगी. वो जब भी प्रदेश में बड़ी सभाएं करेंगे तो उसकी शुरुआत जींद से होगी. वहीं सभा में मौजूद लोगों ने हाथ उठाकर रैली में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि जींद से आशीर्वाद लेकर वो हरियाणा के सभी जिले और विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम (Vipaksh Apke Samaksh Program Bhupinder Hooda) के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे.

ये पढ़ें- Pollution In Haryana: हरियाणा में प्रदूषण की वजह से सरकार कर सकती है थर्मल प्लांट्स बंद, सुनिए बिजली मंत्री का बयान

इस दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Rajya Sabha MP Deepender Singh Hooda) ने भी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी के 14 में से 12 मंत्रियों को हराने का काम किया और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का जनादेश दिया, लेकिन जुलाना, उचाना और नरवाना समेत 10 हलकों से बीजेपी के खिलाफ वोट लेने वाली जेजेपी ने जनता के साथ विश्वासघात किया. जेजेपी ने फिर से बीजेपी को सत्ता में बैठाने का काम किया. सांसद दीपेंद्र ने कहा कि जो प्रदेश 2014 से पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार के दौरान प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, किसान की खुशहाल, खिलाड़ियों के मान-सम्मान, विकास की रफ्तार में नंबर एक राज्य था. आज हरियाणा विकास की पटरी से उतर गया और बेरोजगारी, अपराध, नशे, भ्रष्टाचार व बदहाली में पहले पायदान पर पहुंच गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details