हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, नियम तोड़ने वालों को बांटे फूल

ट्रैफिक पुलिस ने नए वाहन नियम को लेकर एक विशेष जागरुकता अभियान चलाया है. इस तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों को चालान नहीं बल्कि गुलाब का फूल दिया जा रहा है.

jind traffic police awareness campaign

By

Published : Sep 17, 2019, 10:47 AM IST

जींद:ट्रैफिक पुलिस ने नए वाहन नियम को लेकर एक विशेष जागरुकता अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले लोगों के चालान नहीं बल्कि गुलाब का फूल दिया जा रहा है.

नए नियम की जानकारी देना मकसद

इस फूल को देने का मकसद लोगों को नए नियम के बारे में जानकारी देना है और उन्हें नियम तोड़ने का एहसास कराना है. पुलिस का कहना है कि जो नए नियम 1 सितंबर से लागू किए गए हैं, इसको लेकर लोगों के अंदर जागरुकता का अभाव है, जिसको लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है.

ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, देखें वीडियो

तीन दिवसीय अभियान

डीएसपी पुष्पा खत्री ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना चालक की सुरक्षा के हित में है. ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान तीन दिवसीय होगा. इस अभियान के बाद पुलिस फूल नहीं सीधा चालान काटेगी.

ये भी देखें-पानीपत: पुलिस ने किया ट्रैफिक चौपाल का आयोजन

जब महिला चालान के भय से डरी

एक मजेदार घटना तब घटी, जब एक महिला को पुलिस ने रुकने का इशारा किया और महिला चालान के कटने को लेकर डर गई थी, लेकिन जब पुलिस ने चालान की जगह फूल थमाए तो वो चौंक गई. पुलिस ने उस महिला को आगे से ट्रैफिक नियमों का पालन करें. आपको बता दें कि महिला अपने दो बच्चों के साथ कहीं जा रही थी. महिला ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था.

ट्रैफिक पुलिस को देख लोग बचते नजर आए

चालान कटने के डर से अनेक बाइक और स्कूटी सवार वापस मुड़कर खिसकते नजर आए. इन लोगों को यह डर था कि आगे जाते ही चालान कटेगा और भारी-भरकम जुर्माना लगेगा.

नए नियम का दिख रहा है असर

नए मोटर व्हिकल एक्ट का असर दिखन लगा है. नए ट्रैफिक नियमों का असर अब सड़कों पर साफ नजर आने लगा है. लोग चालान में होने वाले भारी-भरकम जुर्माने का डर से नियमों का पालन कर रहे है. शहर में वह लोग भी सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाते नजर आने लगे हैं, जो पहले केवल नेशनल हाइवे पर ही सीट बेल्ट लगाते थे. इसके अलावा स्कूटी और बाइक सवार अब हेलमेट लगाकर सड़कों पर चलते नजर आ रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details