हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन लेकर जा रहा टैंकर असंध के पास हुआ खराब, रोडवेज की क्रेन से पहुंचाई गई मदद - जींद रोडवेज डिपो क्रेन ऑक्सीजन

ऑक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर करनाल में असंध के पास खराब हो गया. प्रशासन ने आनन-फानन में रोडवेज डिपो की क्रेन को असंध भेजकर टैंकर को नागरिक अस्पताल में लाया गया.

jind-tanker-carrying-oxygen-was-damaged-near-asandh
जींद: ऑक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर असंध के पास हुआ खराब

By

Published : May 2, 2021, 7:51 AM IST

जींद:जिले में ऑक्सीजन की किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि जींद के सामान्य अस्पताल में जहां पूरे दिन ऑक्सीजन कम होने के कारण लेवल डाउन रहा. वहीं ऑक्सीजन को लेकर आ रहा टैंकर करनाल में असंध के पास खराब हो गया.

बता दें कि प्रशासन टैंकर को लेकर आ रहे चालक से लगातार संपर्क में था. प्रशासन टैंकर चालक से जल्द से जल्द ऑक्सीजन पहुंचाने का अनुरोध कर रहा था. बता दें कि जैसे ही प्रशासन को पता चला कि टैंकर का गियर बॉक्स खराब हो गया. प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए रोडवेज डिपो की क्रेन को असंध भेजकर टैंकर को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. बता दें कि इस कारण से ऑक्सीजन का टैंकर 3 घंटे देरी से पहुंचा.

ऑक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर असंध के पास हुआ खराब

बता दें कि क्रेन के माध्यम से टैंकर को प्लांट तक तो ले आए. लेकिन टैंक तक चिकित्सक और पुलिसकर्मियों ने धक्का देकर पहुंचाया. इस तरह प्रशासन की मेहनत से टैंक में गैस भरने के बाद ऑक्सीजन के लेवल में सुधार हुआ है.

ये भी पढ़ें:सिरसा के कोरोना सेंटर में कम हुई ऑक्सीजन, मरीज के परिजनों में सिलेंडर को लेकर हुई झड़प

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर गोपाल गोयल ने कहा कि मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण ऑक्सीजन लेवल कम होने की समस्या सामने आई थी लेकिन समय रहते संभाल लिया गया है. टैंकर खराब होने के कारण ऑक्सीजन पहुंचने में देरी हुई है लेकिन मरीजों को दिक्कत नहीं होने दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:ऑक्सीजन के लिए सुबह से लाइन में लगे लोग, हाथ आ रहा सिर्फ आश्वासन!

ABOUT THE AUTHOR

...view details