हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

LOCKDOWN की पालना को लेकर जींद पुलिस सख्त, काटे 750 चालान - जींद पुलिस सख्त

जींद में लॉकडाउन के दौरान बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने करीब 750 वाहनों के चालान और 65 वाहनों को इंपाउंड किया है.

Jind police strict about LOCKDOWN cradle
Jind police strict about LOCKDOWN cradle

By

Published : Apr 28, 2020, 10:16 PM IST

जींद: लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है.लॉकडाउन के दौरान बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने करीब 750 वाहनों के चालान और 65 वाहनों को इंपाउंड किया है.

बता दें कि लॉकडाउन के चलते शहर के हर चौराहे पर पुलिस की तैनाती है. पुलिस द्वारा लोगों से आह्वान भी किया जा रहा है कि बेवजह घर से बाहर न निकलें. इसके बावजूद कुछ लोग बिना जरूरी काम के ही घरों से बाहर निकल रहे थे. पुलिस ने बताया कि कई बाइक चालक दवाई और सब्जी लेने के बहाने बनाकर निकल रहे हैं.

ये भी जानें-कुरुक्षेत्र: फूड इंस्पेक्टर आशीष दांगी के मरने से पहले का वीडियो आया सामने

ऐसे में पुलिस ने लोगों से बाहर आने का कारण पूछने के साथ-साथ उनके कागजात भी चेक कर रही है. सिटी थाना प्रभारी रोहताश ने कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन है. पुलिस द्वारा भी लोगों को घरों से बाहर न निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है. बावजूद इसके कुछ लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details