जींद: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की तर्ज पर अब हरियाणा पुलिस ने भी गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए छापेमारी अभियान चलाया है. इसी कड़ी में जींद पुलिस ने मंगलवार को गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों और अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की. मंगलवार को जींद पुलिस ने 45 टीमों का गठन किया. जिसमें 350 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद रहे. इन 45 टीमों ने जींद में गैंगस्टर्स, उनके गुर्गों और अपराधियों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर रेड की.
सुबह पांच बजे ही जींद पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान जींद पुलिस ने 6 आरोपियों को काबू किया है. जो विभिन्न अपराध में संलिप्त थे. पुलिस ने इन अपराधियों से एक पिस्तौल, 10 जिंदा कारतूस, एक होंडा इमेज कार बरामद की है. इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने साल 2019 में हुई हत्या के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जींद में युवक की चाकू गोदकर हत्या की गई गई. उस मामले में आरोपी फरार चल रहा था.