हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में केमिकल बरामद - जींद नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री

जींद पुलिस ने छापेमारी कर शहर में एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस को छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से टंकियों में भरा हुआ 4 हजार लीटर कच्चा माल, 10 हजार से ज्यादा खाली बोतल और भारी मात्रा में कंपनियों के रैपर भी मिले हैं.

jind police raid on duplicate cold drink factory
नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश

By

Published : Jul 1, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Jul 1, 2020, 11:32 AM IST

जींदःटेंडरी मोड़ पर पुलिस ने एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी की है. मौके पर पुलिस को काफी मात्रा में तैयार की गई नकली कोल्ड ड्रिंक मिली. इसके बाद पास के ही गोदाम की तलाशी ली गई तो उसमें खाली बोतल और रैपर पाए गए.

फैक्ट्री में जिस केमिकल का इस्तेमाल करके नकली कोल्ड ड्रिंक तैयार किया जा रहा था, उसकी भी कई बोतल पुलिस ने बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी हांसी रोड पर एक नकली कोल्ड ड्रिंक बनाने की फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद डिटेक्टिव स्टॉफ के इंचार्ज सतबीर मलिक के नेतृत्व में टीम ने मौके पर दबिश दी. फैक्टरी में रात को संचालक जयबीर पकड़ा गया.

नकली कोल्ड ड्रिंक बरामद

इस दौरान वहां से मौके पर पुलिस को फैक्ट्री से कोल्ड ड्रिंक ब्रांड की 5 हजार 78 बोतलें बरामद हुई. साथ ही टंकियों में भरा हुआ 4 हजार लीटर कच्चा माल, 10 हजार से ज्यादा खाली बोतल और भारी मात्रा में कंपनियों के रैपर भी मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम: कैब चालक ने तेजाब पीकर की खुदकुशी, मालिकों पर लगा उकसाने का आरोप

जांच के लिए भेजे गए सैंपल

पुलिस ने नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री चलाने वाले संचालक जयबीर को गिरफ्तार किया है. जयबीर सोनीपत के जागसी का रहने वाला है. पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज भी किया है. फूड एंड सेफ्टी ऑफिसर ने मौके पर पहुंचकर तैयार मिले कोल्ड ड्रिंक, कच्चे माल और केमिकल्स के सैंपल भरवाए हैं.

पूछताछ जारी

इस जांच टीम का नेतृत्व कर रहे जींद डिटेक्टिव स्टॉफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर सतबीर मलिक ने कहा कि पकड़े गए फैक्ट्री मालिक से पूछताछ की जा रही है. यह पता किया जा रहा है कि वो कब से फैक्ट्री चला रहा था. साथ ही, वो नकली कोल्ड ड्रिंक की कहां-कहां सप्लाई करता था.

Last Updated : Jul 1, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details