जींद: मास्क नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ जींद पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है. पुलिस अब तक मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से करीब 93 लाख 65 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल कर चुकी है. एसएसपी ओपी नरवाल के आदेश पर इस अभियान को और भी तेज कर दिया गया है.
चूंकि त्योहारी सीजन की वजह से लोग बड़ी मात्रा में घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में वो बिना मास्क के ही खरीददारी कर रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.
मास्क नहीं पहनने पर पुलिस ने अब तक काटे 18 हजार 730 लोगों के चालान कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करने के लिए पुलिस ने ये अभियान चलाया है. डीएसपी जिला मुख्यालय पुष्पा खत्री ने बताया कि लोगों को कोरोना के प्रति पुलिस जागरुक भी कर रही है. इसके साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर इस बार लोगों के घरों में जगमगाएंगे गाय के गोबर से बने दीये
नगर परिषद ने पूरे शहर को पांच जोन में बांट दिया है. अब पुलिस की टीम इन जोन में मास्क नहीं पहनने वाले लोगों का चालान काट रही है. मास्क नहीं पहनने वाले लोगों से चालान के रूप में 500 रुपये वसूले जा रहे हैं. एक टीम में 3 से 5 पुलिसकर्मियों के शामिल किया गया है. ताकि हर जोन में जाकर वो कार्रवाई कर सके.