हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: किसानों के 50 किलोमीटर लंबे काफिले को रोकने के लिए पुलिस ने खोदी सड़क - jind news

खनोरी बॉर्डर (जींद) से किसानों का 50 किलोमीटर लंबा काफिला दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. अब जींद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए सड़क खुदाई शुरू कर दी है. जेसीबी की मदद से सड़क खोदी जा रही है.

jind police broken road to stop farmers 30 km long convoy marching towards delhi
jind police broken road to stop farmers 30 km long convoy marching towards delhi

By

Published : Nov 27, 2020, 4:14 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 5:02 PM IST

जींद:किसानों का करीब 50 किलोमीटर लंबा काफिला जींद के खनोरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ रवाना हो चुका है. इस दौरान वहां जींद पुलिस भी मौजूद थी लेकिन पुलिस ने किसानों को नहीं रोका. वहीं अब किसानों को रोकने के लिए जींद पुलिस सड़क खोदने में जुट गई है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

जींद पुलिस जेसीबी की सहायता से सड़़क की खुदाई कर रही है, ताकि किसानों को जींद से बाहर ना जाने दिया जाए. यहां ये भी बता दें कि जींद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स भी लगाए थे, उनको भी किसानों ने आसानी से तोड़ दिया.

ये भी पढे़ं-जींद: किसानों का 30 किलोमीटर लंबा काफिला दिल्ली की तरफ रवाना

अब जींद पुलिस और प्रशासन की यही कोशिश है कि किसानों को किसी भी हालत में दिल्ली जाने से रोका जाए. इसी लिए जींद पुलिस ने किसानों के 50 किलोमीटर लंबे काफिले को रोकने के लिए सड़क खुदाई की प्लान बना लिया है. जेसीबी की मदद से सड़क खोदी जा रही है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details