जींद:किसानों का करीब 50 किलोमीटर लंबा काफिला जींद के खनोरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ रवाना हो चुका है. इस दौरान वहां जींद पुलिस भी मौजूद थी लेकिन पुलिस ने किसानों को नहीं रोका. वहीं अब किसानों को रोकने के लिए जींद पुलिस सड़क खोदने में जुट गई है.
जींद पुलिस जेसीबी की सहायता से सड़़क की खुदाई कर रही है, ताकि किसानों को जींद से बाहर ना जाने दिया जाए. यहां ये भी बता दें कि जींद पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स भी लगाए थे, उनको भी किसानों ने आसानी से तोड़ दिया.