जींद: हरियाणा पुलिस ने जींद में 2 महीने पहले हुए दिनदहाड़े व्यापारी श्याम सुंदर हत्याकांड के मामले में मुख्य आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार (Jind murder case Main accused arrested) करने में सफलता हासिल कर ली है. जींद पुलिस की टीम व नागालैंड पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आरोपी को दीमापुर से धर दबोचा है. आरोपी बलजीत पोखरी खेड़ी पर पुलिस ने 1 लाख रूपये का इनाम भी घोषित कर रखा था. इस मामले में मुख्यमंत्री ने कुछ दिन पहले ही श्याम सुंदर के घर पहुंच कर भतीजे हनी बंसल को कार्रवाई का आश्वासन दिया था.
बता दें कि 23 नंबम्बर को श्याम सुंदर रोहतक रोड पर अपने दफ्तर के बाहर मौजूद था. इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर श्याम सुंदर की हत्या कर दी थी. इसी घटना में श्याम सुंदर के भतीजे हनी बंसल को भी पैर में गोली लग गई थी. इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलजीत पोखरी खेड़ी, धर्मेंद्र पहलवान सहित 12 लोगों के खिलाफ थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. साथ ही पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें धर्मेंद्र पहलवान भी शामिल है.