जींद:जिले के ब्राह्मणवास गांव के पास से दस दिन पहले निजी बैंक के कर्मचारी से लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने ब्राह्मणवास निवासी राहुल उर्फ बोरी, दीपक उर्फ कोहली, अमित उर्फ मीता को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने बैंक कर्मियों से 1 लाख 40 हजार 901 रुपये की लूट की थी.
पुलिस ने तीनों के पास से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, एक पिस्तौल और 35 हजार रुपये बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने तीनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कई दिन से बैंक कर्मचारियों पर नजर रख रहे थे. सात अक्तूबर को उन्होंने योजना बनाकर पिस्तौल दिखाकर रुपये लूट लिए.
उन्होंने बताया कि बहबलुपर गांव निवासी सुखबीर बाइक पर सवार होकर रिकवरी के लिए कमाचखेड़ा, मालवी व ब्राह्मणवास गांव में गया हुआ था. जब वह कमाचखेड़ा गांव से ब्राह्मणवास होते हुए जींद जा रहा था तो ब्राह्मणवास गांव के पास तीनों ने उसे रोक लिया. सुखबीर पर पिस्तौल तान कर उससे रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देकर वे मौके से फरार हो गए.