हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद पुलिस ने अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक युवक पकड़ा - जींद पुलिस कार्रवाई

जींद पुलिस ने अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ एक एक आरोप पकड़ा है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

jind police arrested a accused with illegal pistol
जींद पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवक

By

Published : Jul 14, 2020, 9:57 PM IST

जींद:जिले में क्राइम बढ़ता ही जा रही है. साथ ही पुलिस भी क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है. जींद पुलिस की डिटेक्टिव टीम ने एक युवक को फ्लाईओवर नरवाना रोड से पकड़ा है. पुलिस ने युवक के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए.

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार युवक का नाम कुलदीप हैं. जो शिवपुरी कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को पूछताछ में और भी खुलासे होने का अंदेशा है. पुलिस आरोपी कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

ये भी पढ़ें:-भिवानी: पूर्व बीएसएफ जवान ने अपनी पत्नी और पुत्रवधु की कुल्हाड़ी से की हत्या

डिटेक्टिव टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर समरजीत सिंह ने बताया कि उनको को सूचना मिली थी कि एक युवक अवैध पिस्टल लिए फ्लाई ओवर के पास घूम रहा है. पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आरोपी कुलदीप को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस सहित काबू कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details