जींद:जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार को एसडीएम सत्यवान सिंह मान के नेतृत्व में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया. फलैग मार्च में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे.
ये कार्यक्रम स्थानीय रानी तालाब से शुरू हुआ, सीटी थाना, घंटा घर, रामराय गेट, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौंक, रेलवे स्टेशन, अपोलो रोड़ तक सभी अधिकारी पैदल चलकर पहुंचे. इस दौरान फलैग मार्च में जींद के रोडवेज महाप्रबंध बिजेंद्र हुड्डा, तहसीलदार मनोज अहलावत, डीएसपी धर्मबीर सिंह, जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.
जींद पुलिस ने कई वाहनों के काटे चालान पुलिस ने काटे वाहनों के चालान
इस दौरान एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने पुरानी सब्जी मोड पर फलैग मार्च को रूकवाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे 7 वाहनों के चालान किए. पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि वे नाकों पर पूरी मुस्तैदी बरतते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले चालकों से सख्ती से पेश आए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शहर थाने के इंचार्ज रोहताश ढुल ने बताया कि
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों के अबतक करीब 538 चालान किए जा चुके हैं. अगर कोई वाहन चालक नियमों को तोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. भविष्य में भी चालान काटने में कोताही नहीं बरती जाएगी.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
पैदल फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम ने लोगों से लॉकडाउन की पूर्ण पालना करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की. उन्हें जहां कही भी दो-तीन आदमी इकठ्ठा दिखाई दिए, उनसे बातचीत की और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करते हुए अन्य लोगों को भी इस सम्बंध में प्रेरित करने की बात कही. लॉकडाउन के दौरान एक-दो खुली दुकान को भी बंद करवाया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर से दुकान खुली मिली तो कार्रवाई की जाएगी.