जींद: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहली बार वित्त मंत्री के रूप में 2020 वर्ष का बजट पेश किया. वहीं बजट पेश होने के बाद हमारी टीम ने जींद के लोगों से उनकी प्रतिक्रिया ली. जींद के निवासियों ने मनोहर सरकार के बजट को काफी सराहा है. खास तौर पर लोगों ने शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जो बजट में फैसले लिए गए हैं, उनको काफी अच्छा बताया है.
'शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने अच्छा बजट रखा है'
जींद वासियों ने कहा कि सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने के लिए काफी कुछ बजट में रखा है. उन्होंने कहा कि एमबीबीएस की सीटें बढ़ाना और नए मेडिकल कॉलेज खोलना एक सराहनीय कदम है. लोगों ने कहा कि राजमार्ग निर्माण को लेकर भी सरकार की नीति साफ दिखाई दे रही है.
मनोहर सरकार के बजट 2020 पर क्या बोली जींद की जनता, देखें वीडियो 'व्यापारियों के लिए कुछ खास नहीं है बजट'
वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि व्यापारी वर्ग के लिए इस बजट में कोई राहत की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग भी कई उम्मीदें लगाकर बैठा था, लेकिन इस बजट में उनके लिए कुछ नहीं है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट 2020: सिर्फ 2 मिनट में जानें मनोहर सरकार का पूरा बजट
गौरतलब है कि खट्टर सरकार ने इस बार शिक्षा बजट में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. पिछले साल की राशि की तुलना में इस बार 28 फीसदी राशि ज्यादा रखी गई है. इस बार शिक्षा के लिए 19639 करोड़ का बजट रखा गया है. पहली बार शिक्षा पर 15 प्रतिशत खर्च का प्रस्ताव किया गया है.
बजट में क्या नया?
- तीन नए मेडिकल कॉलेज
- 18 नए सरकारी कॉलेज
- सरकारी स्कूलों में छात्रों को दूध अनिवार्य
- चार हजार प्ले वे स्कूल खोलेगी सरकार
- कक्षा आठ के लिए बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी
- 119 राजकीय आदर्श संस्कृति बनेंगे
- 1000 इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाए जाएंगे
- रोजगार पोर्टल की शुरूआत होगी