जींद: पानी निकासी के प्रबंध न होने के कारण जींद शहर की सड़कें नहर में तब्दील हो चुकी हैं. पानी की निकासी की शिकायत कर के थक चुके लोगों का संयम अब जवाब देने लगा है. जींद शहर के लोग अब सड़कों पर उतर कर मनोहर सरकार के प्रबंधन को कोसने लगे है.
जाम लगने की सूचना मिलते ही जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन इन लोगों ने कहा कि जब तक अधिकारी मौके पर आकर उनकी समस्या का समाधान नहीं करवाते तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे. सड़क पर भरे हुए इस पानी को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या आज की नहीं बहुत समय से है.
स्थानीय निवासियों के ये हैं आरोप
बारिश और सीवरेज का पानी इस सड़क पर ठहरने का सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है. लोगों ने आरोप लगाया कि इसके समाधान के लिए वह जिला के आला अधिकारियों के साथ-साथ सीएम विंडो तक में गुहार लगवा चुके हैं, लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.