जींद:जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) एक बार फिर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. इसके साथ ही सियासी गलियारों में ये चर्चाएं भी हैं कि ओपी चौटाला ऐलनाबाद उपचुनाव लड़ सकते हैं. इस पर अब खुद ओपी चौटाला ने बयान दिया है.
जींद में किसानों के धरनास्थल पर पहुंचे ओपी चौटाला से जब ऐलनाबाद उपचुनाव (Ellenabad By Election) पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उपचुनाव कौन लड़ेगा, उसका फैसला इनोली की ओर से किया जाएगा. इसके साथ ही बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आज इस आंदोलन में 36 जाति के लोग शामिल हैं, जो सरकार के मुंह पर तमाचा है.