जींद: हरियाणा में जेजेपी-बीजेपी सरकार ने अपने 100 दिन पूरे कर लिए हैं. सरकार की तरफ से तमाम मंत्री और नेता सरकार के कामों की बखान कर रहे हैं. इसी कड़ी में जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की है.
'सरकार अच्छा काम कर रही है'
विधायक कृष्ण मिड्ढा का कहना है कि इस बार सरकार लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खासकर जींद में जो पॉलिसी रुकी हुई थी उसे फिर से शुरू करने का काम किया गया है. वहीं प्रदेश भर में बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ाने का काम किया गया है.
विधायक जींद कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जींद में पीने का पानी और सीवरेज की समस्या है. 400 करोड़ की लागत भाखड़ा का पानी जींद को मिलेगा. सीवरेज को लेकर काम हो रहा है.