हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा मेदांता में भर्ती, बुखार न उतरने के कारण किया शिफ्ट

बुखार नहीं उतरने की वजह से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा को मेदांता शिफ्ट किया गया है. एंबुलेंस के जरिए मिड्ढा को उनके घर से मेदांता ले जाया गया.

By

Published : Sep 2, 2020, 1:42 PM IST

krishan middha shifted to medanta hospital gurugram
अब विधायक मिड्ढा मेदांता में भर्ती, बुखार न उतरने की वजह से किया गया शिफ्ट

जींद:हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सीएम मनोहर लाल सहित कई नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं. जींद से बीजेपी विधायक कृष्ण मिड्ढा की रिपोर्ट भी 2 दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिन्हें अब बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता में शिफ्ट किया गया.

बुखार नहीं उतरने की वजह से कृष्ण मिड्ढा को मेदांता शिफ्ट किया गया है. एंबुलेंस के जरिए उन्हें उनके घर से मेदांता ले जाया गया. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से ही कृष्ण मिड्ढा घर में आइसोलेट थे, लेकिन अब जब उनका बुखार नहीं उतरा तो डॉक्टर्स की सलाह के बाद मिड्ढा को मेदांता शिफ्ट किया गया है.

जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा मेदांता में भर्ती, बुखार न उतरने के कारण किया शिफ्ट

ये भी पढ़िए:मंगलवार को मिले रिकॉर्ड 1694 नए मरीज, 17 लोगों की हुई मौत

गौरतलब है कि कृष्ण मिड्ढा पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद ही उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मिड्ढा के अलावा सीएम मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला और घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से मेदांता में ही भर्ती हैं. रविवार को सीएम का दूसरा टेस्ट हुआ है, इस रिपोर्ट में भी वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1694 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1163 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में 17 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं अब तक प्रदेश में 66,426 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. मंगलवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 196, पानीपत में 161, करनाल में 141, फरीदाबाद में 132, सोनीपत में 130, पंचकूला में 98, हिसार में 98, कुरुक्षेत्र में 84 और यमुनानगर में 83 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 11,885 एक्टिव मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details