जींद:किसान आंदोलन का स्टार फेस बन चुके भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को जींद पहुंचे. इस दौरान हरियाणा के किसान और खाप मिलकर आगे आंदोलन की रूप रेखा तय कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान एक घटना हो गई.
दरअसल राकेश टिकैत कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उसी समय मंच पर भीड़ होने की वजह से मंच टूट गया और राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता गिर गए.