हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद स्वास्थ्य विभाग ने रचा इतिहास, एक ही दिन में लिए 558 कोरोना के सैंपल - jind health department corona sampling

जींद स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपलिंग को लेकर रिकॉर्ड बनाया है. विभाग ने एक ही दिन में कोरोना के 558 रिकॉर्ड सैंपल लेने का काम किया है. मार्च महीने से अब तक एक ही टीम द्वारा इतने ज्यादा सैंपल लेने का काम पहले कभी नहीं किया गया था.

Jind Health Department
Jind Health Department

By

Published : Jan 8, 2021, 7:34 PM IST

जींद:जिला स्वास्थ्य विभाग ने एक और इतिहास रचते हुए एक ही दिन में कोरोना के 558 रिकॉर्ड सैंपल लेने का काम किया है. टीम ने डीएवी स्कूल में पहुंचकर एक ही दिन में 558 सैंपल इकट्ठे किए. कोरोना संक्रमण के दौरान अब तक एक दिन में लगभग 370 सैंपल लेने का रिकॉर्ड वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. रमेश पांचाल के नाम दर्ज था.

शुक्रवार को डॉ. रमेश पांचाल ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक ही दिन में 558 कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए. कोरोना के सैंपल लेने का काम सिविल अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला के नेतृत्व में चल रहा है.

डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि डीएवी स्कूल में शुक्रवार को लगभग 590 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक ही दिन में 558 कोरोना जांच के सैंपल लिए. मार्च महीने से अब तक एक ही टीम द्वारा इतने ज्यादा सैंपल लेने का काम पहले कभी नहीं किया गया था.

ये भी पढे़ं-ग्राम सचिव की परीक्षा देने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें

इस मौके पर डीएवी संस्थाओं के क्षेत्रीय निदेशक और डीएवी स्कूल जींद के प्राचार्य डॉ. डी.डी विद्यार्थी और उप-प्राचार्य विजयपाल ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी सहमति से खुद सैंपलिंग करवाई है. विद्यार्थियों ने सैंपलिंग में पूरा सहयोग दिया. जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details