हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज में 22 लोग कर रहे थे बिना टिकट के यात्रा, भरना पड़ा जुर्माना - jind flying team

जींद में टीम फ्लाइंग ने ऐसे 22 यात्रियों पर जुर्माना ठोका है, जो बिन टिकट ही यात्रा कर रहे थे. रोडवेज बस कंडक्टर की गंभीरता से ही फ्लाइंग टीम को ये कामयाबी हासिल हुई है.

जींद रोडवेज
जींद रोडवेज

By

Published : Dec 3, 2019, 11:40 PM IST

जींद: अब धीरे-धीरे सभी सर्विस स्मार्ट होने लगी हैं तो इसके प्रभाव से जींद रोडवेज में यात्रियों की स्मार्ट चोरी शुरू हो गई है. स्मार्ट फोन और सोशल मीडिया का उपयोग लोग इस तरह से करते हैं कि हैलो-भाई इस रूट पर आगे फ्लाइंग खड़ी है, इसलिए टिकट ले लो.

ये सब बातें जींद से पानीपत रूट पर प्रतिदिन आने-जाने वाले युवाओं के व्हाटस-अप ग्रुपों में होती है, लेकिन कंडक्टर की गंभीरता ने जींद से पानीपत जा रही रोडवेज बस में बिना टिकट यात्रा कर रहे 22 युवाओं को पकड़वा दिया.

जींद फ्लाइंग टीम ने 22 यात्रियों पर ठोका 11 हजार का जुर्माना, देखें वीडियो

कैसे पकड़े गए 22 बेटिकट यात्री ?
जींद बस स्टैंड से सुबह 6 बजकर 55 मिनट पर रोडवेज बस पानीपत के लिए रवाना हुई. इस बस को चालक बिजेंद्र और परिचालक सुनील संचालन कर रहे थे. इस दौरान बीच रास्ते में सवार हुए कई यात्रियों ने सफीदों की टिकट ले ली और उसके बाद कुछ यात्री तो सफीदों उतर गए और कुछ यात्री बस में ही बैठे रहे.

कंडक्टर ने बनाया बेटिकट यात्रियों का वीडियो
इसके बाद बस पानीपत के लिए रवाना हो गई. कंडक्टर सुनील ने जब उन युवकों से पूछा कि सफीदों तो जा लिया है आप उतरे क्यों नहीं. इसके बाद उन यात्रियों ने टिकट लेने से मना कर दिया. कंडक्टर सुनील ने भी उन यात्रियों की अपने मोबाइल से वीडियो बनानी शुरू कर दी और वीडियो को टीम फ्लाइंग और जीएम के पास भेजकर इसके बारे में जानकारी दी.

22 बेटिकट यात्रियों से वसूले 11 हजार रुपये
जीएम ने भी तुरंत टीएम फ्लाइंग को मौके पर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए. उसी समय टीम फ्लाइंग पानीपत के लिए रवाना हो गई. उन्होंने सफीदों से एक फलाइंग सदस्य को अपने साथ लिया और थर्मल के पास बस को रूकवा लिया. जब बस में बैठे यात्रियों की टिकट चैक की तो 22 यात्री ऐसे मिले, जिनके पास टिकट ही नहीं थी. टीम फलाइंग ने 22 बेटिकट यात्रियों पर 500-500 रुपये जुर्माना ठोका और उनसे कुल 11 हजार रुपये वसूल लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details