जींद: कोरोना महामारी (coronavirus) ने इंसानी जनजीवन को उथल-पुथल करके रख दिया है. कोरोना ने आम जीवन पर चौतरफा हमला किया है. प्रदेश समेत के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन (lockdown) लगा दिया गया. विवाह-शादी, मंदिरों में पूजा, पार्टी और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई. ऐसे में फूलों की डिमांड करीब-करीब शुन्य हो गई.
जींद के फूल की खेती करने वाले किसानों (jind floriculture farmers) के मुताबिक लॉकडाउन लगने से प्रदेशभर के किसानों को 200 करोड़ से ज्यादा का आर्थिक नुकसान ( lockdown effect) हुआ है. फूलों की खेती करने वाले किसान कुलदीप ने कहा कि आज फूलों की डिमांड ना के बराबर पहुंच गई है. मार्केट में फूलों का भाव 5 से 7 रुपये किलो मिल रहा है. पहले 25 से 40 रुपये किलो तक का भाव मिलता था. ऐसे हालात में उनके पास एक ही चारा है कि वो अपने फसलों को नष्ट कर दें.
फूलों की खेती करने वाले दूसरे किसान कुलदीप ने कहा कि आज फूलों की डिमांड ना के बराबर पहुंच गई है. मार्केट में फूलों का भाव 5 से 7 रुपये किलो मिल रहा है. पहले 25 से 40 रुपये किलो तक का भाव मिलता था. आलम ये है कि उनकी फूलों की फसल खेत में खड़े-खड़े ही खराब हो रही है.