जींद: गुरुवार को जिले से दिल्ली मार्च के लिए चले सैंकड़ों किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. उचाना से किसानों का ट्रैक्टर-ट्रालियों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ और इन ट्रैक्टरों के अलावा कई गाड़ियां भी जत्थे में शामिल थी. लेकिन जींद पहुंचने से पहले ही पुलिस ने नाका लगाकर किसानों के काफिले को रोक लिया और कुछ किसानों को हिरासत कर लिया गया.
किसान सभा के राज्य अध्यक्ष फूलसिंह श्योकंद ने बताया कि पुलिस ने दिल्ली जा रहे जत्थे को नरवाना में ही रोक लिया और किसानों को हिरासत में ले लिया. उन्होंने बताया कि जींद में पुलिस नाके पर रोके जाने के बाद किसान सड़क पर ही बैठ गए. बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा की गई धरपकड़ की सारी कोशिशों के बावजूद अनेक किसान दिल्ली की तरफ जाने में कामयाब रहे.