जींद: जिले में किसानों के विरोध-प्रदर्शन का मामला सामने आया है. बता दें कि सीएम मनोहर लाल के जींद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहुंचने की सूचना पर काफी संख्या में किसान काले झंडे दिखाने के लिए खटकड़ टोल धरने से जींद पहुंचे थे. लेकिन जब तक किसान रेस्ट हाउस पहुंचे उससे पहले ही सीएम अधिकारियों की मीटिंग लेकर और नागरिक अस्पताल का दौरा कर जा चुके थे.
ये भी पढ़ें:कैथल में फूटा किसानों का गुस्सा, बीजेपी अध्यक्ष को काले झंडे दिखाने की तैयारी
बता दें कि सीएम के जींद दौरे के बारे में किसानों को पता नहीं था. किसानों ने सरकार और प्रशासन पर गुमराह करने के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने कोरोना के नाम पर जेल से रानी तालाब तक गोहाना रोड एरिया को कंटेनमेंट जोन घोषित करने का ड्रामा रचा. लेकिन यह सब सीएम के दौरे के चलते किया गया था.