जींद: शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा पर चर्चा की ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाए जा रहे हैं. लेकिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के कारण यह पंजीकरण पूरा नहीं हो रहा हैं. इस प्रतियोगिता में केवल विद्यार्थी ही नहीं, उनके अभिभावक और शिक्षक भी भाग लेंगे. इसके लिए दोनों का पंजीकरण करवाया जाना है.
पंजीकरण की जिम्मेदारी सभी स्कूल और कक्षा प्रभारियों को दी गई है, लेकिन स्कूलों में शीतकालीन अवकाश के कारण अध्यापकों को ये काम पूरा करने में परेशानी हो रही है. ऐसे में अध्यापक और कक्षा प्रभारी इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को प्रेरित तो कर रहे हैं, लेकिन इसका उतना रुझान नहीं मिल पा रहा है. निदेशालय की ओर से 12 जनवरी तक ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं. जबकि स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश हैं.
दरअसल विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विद्यार्थियों और अभिभावकों से चर्चा करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए शिक्षा मंत्रालय विद्यार्थियों और अभिभावकों की ऑनलाइन प्रतियोगिता करवा रहा है. इसके लिए 12 जनवरी तक पंजीकरण करवाना है, लेकिन प्रतियोगिता में छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को शामिल किया जाना है.