जींद: जिले में रविवार को आठ नए कोरोना वायरस संक्रमित केस मिलने के बाद उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने केस मिलने वाले गांवों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.
सभी कोरोना वायरस पॉजिटिव केसों को क्वारंटाइन कर इलाज भी शुरू करवा दिया गया है. इस प्रतिबंधित क्षेत्र में डियूटी पर तैनात कर्मियों के अलावा कोई भी व्यक्ति आवाजाही नहीं कर सकता है.
डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने रविवार को ये जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उदेश्य के दृष्टिगत जिले में धारा 144 भी लागू की जा चुकी है. उन्होंने लोगों से कहा कि वो लॉकडाउन के नियमों की अनुपालना करते हुए घरों में रहें.
उन्होंने बताया कि जुलाना के वार्ड नम्बर पांच, भागखेड़ा ,धड़ौली, किश्रपुरा,खरकरामजी ,सुन्दरपुर गांव और जींद शहर में कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं.
ये क्षेत्र शामिल हैं कंटेनमेंट जोन में-
खरकरामजी, सुन्दरपुरा, भागखेड़ा, धड़ौली, किश्रपुरा, बिश्म्बर कॉलोनी जींद, डिफैंस कॉलोनी, जींद, जुलाना के वार्ड नम्बर पांच को कंटेनमेंट जोन घाषित किया गया है. इन गांवों और कॉलोनियों की तीन किलोमीटर की परीधि में हर प्रकार की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है.
डीसी डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि पिल्लूखेड़ा अनाजमंडी में काम कर रहे मजदूरों, कर्मचारियों व आढ़तियों की सैम्पलिंग करवाई जाएगी. ये कार्य आज से ही शुरू हो गया है. सैम्पलिंग की रिपोर्ट के अनुसार ही आगामी निर्देश जारी किए जाएंगे.