जींद: पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए बड़ी खबर है कि जिला जींद पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया है. अब कुछ सुविधाएं शुरू हो जाएंगी. निडानी गांव निवासी दूसरे पॉजिटिव मिले युवक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल उसकी एक रिपोर्ट और नेगेटिव आने के बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिल पाएगी.
मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन डॉ. जयभगवान जाटान ने कहा कि रविवार को 45 लोगों के सैंपल लिए गए. स्वास्थ्य विभाग अब तक 263 लोगों के सैंपल ले चुका है. इनमें से 175 रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं. बाकी की रिपोर्ट आनी बाकी है. अस्पताल में आम लोगों के सुविधाएं खोली गई हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अस्पताल में आ सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है.
उन्होंने बताया कि अस्पताल की मोबाइल टीमें गांव-गांव जाकर लोगों की जांच कर रही हैं. जिन लोगों को खांसी, जुकाम या बुखार की शिकायत है, पहले उनके सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल लेकर इन लोगों को घरों में ही क्वारेंटाइन किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन प्रतिदिन कम से कम 100 लोगों के सैंपल लेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लेकर इनकी जांच करवाई जा सके.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 18500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 603 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में अबतक करीब 241 कोरोना संक्रमित केस सामने आ चुके हैं.