हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद मिले इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर - जींद इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

जींद: डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल ने रविवार रात को जिले में औचक निरीक्षण किया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर हरिओम ड्यूटी से नदारद मिले.डीआईजी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं.

jind-dig-carried-out-surprise-inspection-inspector-found-absent-from-duty-spot-on-line
जींद: डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद मिले इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

By

Published : Apr 13, 2021, 8:51 PM IST

जींद:जिले में एक इंस्पेक्टर को डीआईजी ने लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल ने रविवार रात को जिले में औचक निरीक्षण किया. डीआईजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर हरिओम ड्यूटी से नदारद मिले.डीआईजी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि जब डीआईजी सफीदों एरिया में पहुंचे तो पीसीआर पर तैनात रामअवतार, राजपाल सिंह ड्यूटी पर नहीं मिले. गैर हाजिर मिलने पर दोनों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. डीआईजी ने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. डीआईजी ओपी नरवाल ने बताया कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को निष्ठा से करें. अगर कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

जींद: डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से नदारद मिले इंस्पेक्टर को किया लाइन हाजिर

ये भी पढ़ें:एसडीएम ने पुन्हाना अनाज मंडी का किया औचक निरीक्षण

डीआईजी ने बताया कि औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेगा. वहीं डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि भविष्य में भी लगातार चेकिंग की जाएगी. ड्यूटी में लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:खंड शिक्षा अधिकारी ने किया टोहाना के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details