जींद:जिले में एक इंस्पेक्टर को डीआईजी ने लाइन हाजिर कर दिया है. बता दें कि डीआईजी ओम प्रकाश नरवाल ने रविवार रात को जिले में औचक निरीक्षण किया. डीआईजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान इंस्पेक्टर हरिओम ड्यूटी से नदारद मिले.डीआईजी ने इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि जब डीआईजी सफीदों एरिया में पहुंचे तो पीसीआर पर तैनात रामअवतार, राजपाल सिंह ड्यूटी पर नहीं मिले. गैर हाजिर मिलने पर दोनों को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है. डीआईजी ने विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. डीआईजी ओपी नरवाल ने बताया कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को निष्ठा से करें. अगर कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर नहीं मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.