हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: डीसीएमओ पर 50 हजार रिश्वत लेने का आरोप, सरपंच ने दर्ज कराई शिकायत - जींद डीसीएमओ पर रिश्वत लेने का आरोप

डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.पालेराम कटारिया पर नौकरी लगवाने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है. ये आरोप पेगां गांव के सरपंच ने लगाए हैं.

डीसीएमओ पर रिश्वत लेने का आरोप
डीसीएमओ पर रिश्वत लेने का आरोप

By

Published : Feb 27, 2020, 6:13 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 6:21 PM IST

जींद:पेगां गांव के सरपंच बीरेंद्र सिंह ने डीसी कार्यालय और सिविल सर्जन कार्यालय में शिकायत देकर डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.पालेराम कटारिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने डिप्टी सिविल सर्जन को स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत नौकरी लगवाने के लिए 50 हजार रूपय दिए थे.

पेगां गांव के सरपंच बीरेंद्र सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि 2 महीने पहले उन्होंने डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.पालेराम कटारिया को 50 हजार रूपये दिए थे. ये रूपये उन्होंने डिप्टी सिविल सर्जन को अपने भांजे को आउटसोर्सिंग के तहत सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगवाने की खातिर दिए थे.

ये भी पढ़िए:दिल्ली हिंसा मामला: हरियाणा के मंत्री रंजीत चौटाला बोले, दंगे होते रहते हैं

शिकायत में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 2 महीने बीत जाने के बाद भी उसके भांजे को नौकरी पर नहीं लगवाया गया. जब उन्होंने डिप्टी सिविल सर्जन से इस मामले में बात की तो उन्होंने नौकरी लगाने के लिए 20 हजार रूपये और मांगे. जब बीरेंद्र सिंह ने और पैसे देने से मना करते हुए उनसे अपने 50 हजार रूपये वापस करने के लिए कहा तो डिप्टी सिविल सर्जन ने पैसे वापस करने से मना कर दिया. पेगाां के सरपंच ने शिकायत में मांग की है कि डिप्टी सिविल सर्जन डॉ.पालेराम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Feb 27, 2020, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details