हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में 107 हुआ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा, एक्टिव केसों की संख्या 49 - जींद कोरोना पॉजिटिव केस न्यूज

जींद में कुल संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है. ठीक होने वालों की संख्या भी 54 पहुंच गई है. कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय जिले में 49 एक्टिव केस हैं.

jind corona virus update
jind corona virus update

By

Published : Jun 25, 2020, 8:14 AM IST

जींद: जिले में कोरोना का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. सोमवार का दिन जींद के लिए राहत भरा रहा. मंगलवार को फिर से जिले में पांच कोरोना संक्रमित मिले. वहीं बुधवार को भी कोई भी केस पॉजिटिव नहीं पाया गया. जबकि अभी तक नरवाना निवासी एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है. मरने वाले का रोहतक पीजीआई में उपचार चल रहा था. 65 वर्षीय बुजुर्ग शुगर का मरीज था.

फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. वहीं कोरोना से जिले में मरने वालों की संख्या चार पहुंच चुकी है. जिले में बाहर से आने वाले लोग ही कोरोना संक्रमण को फैलाने का काम कर रहे हैं. तीन दिनों में जिले में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें से केवल नरवाना के बाबा कुंडी निवासी की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. जो कोरोना की जंग हार चुके हैं.

जींद में 107 हुआ संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

वहीं अन्य चार लोग जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वो बाहर से आए हैं. जिले में अब तक 67 लोग पॉजिटिव ऐसे मिले हैं जो बाहर से आए हैं. इनमें सबसे अधिक 20 लोग दिल्ली से और 20 गुरुग्राम से हैं. 10 लोग मुंबई, 6 रोहतक, 4 खानपुर, 4 विदेश और तीन बहादुरगढ़ से आए हैं. सिविल सर्जन डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि जींद में अभी जितने भी पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादातर की ट्रैवल हिस्ट्री रही है.

ये भी पढ़ें- बुधवार तक 12 हजार के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 188 की मौत

बता दें कि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है. ठीक होने वालों की संख्या भी 54 पहुंच गई है. जिले में कोरोना संक्रमित चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय जिले में 49 एक्टिव केस हैं. वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो अनलॉक वन में मिली छूट के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. बुधवार को हरियाणा में 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 8173 पुरुष, 3836 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मरीज शामिल है.

बुधवार को मिले 490 नए मरीज

बुधवार को प्रदेश में 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4897 हो गया है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 201, गुरुग्राम मे 117, रेवाड़ी में 48, सोनीपत में 29 और रोहतक में 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details