जींद:जिले में सीएम फ्लाइंग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि सीएम फ्लाइंग और नोडल अधिकारी विजेंद्र सिंह हुड्डा ने भिवानी रोड गोदाम पर छापा मारा. बता दें कि टीम ने गोदाम से 15 ऑक्सीजन सिलेंडरों को कब्जे में लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक गोदाम मालिक ने 15 और खाली सिलेंडर टीम को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. गोदाम से मिले सभी सिलेंडरों में ऑक्सीजन भरवा कर उन्हें कोरोना मरीजों के अस्पताल में भेजा जाएगा.
बता दें कि सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड स्थित सुभाष नगर में मकान के नीचे बने गोदाम में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर रखे हुए हैं. सीएम फ्लाइंग नोडल अधिकारी विजेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में गोदाम पर पहुंची और खाली सिलेंडरों को कब्जे में ले लिया.