हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कालाबाजारी को लेकर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, दुकान से 8 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद - जींद ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद

जींद के जुलाना कस्बे में सीएम फ्लाइंग दस्ते ने छापा मारकर एक दुकान से ऑक्सीजन के भरे हुए 8 सिलेंडर बरामद किये हैं. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

jind-cm-flying-raids-a-shop-8-oxygen-cylinders-are-recovered
जींद:सीएम फ्लाइंग ने एक दुकान पर मारा छापा,8 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद

By

Published : Apr 30, 2021, 1:52 PM IST

जींद:जिले में सीएम फ्लाइंग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि एक तरफ जहां बढ़ते कोरोना संक्रमण और ऑक्सीजन गैस की किल्लत के चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भारी परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. वहीं जींद के जुलाना कस्बे से सीएम फ्लाइंग दस्ते ने छापा मारकर एक दुकान से ऑक्सीजन के भरे हुए 8 सिलेंडर बरामद किये हैं.

ये भी पढ़ें:एक घंटे तड़पता रहा कोरोना मरीज, अस्पताल का दरवाजा बंद कर सीएम के दौरे का प्रोटोकॉल निभाते रहे अधिकारी

बता दें कि सीएम फ्लाइंग को खबर मिली थी कि एक दुकानदार ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी कर रहा है. मिली सूचना के आधार पर छापा मारकर आरोपी की दुकान से सिलेंडर बरामद किये गए हैं.

ये भी पढ़ें:जिन मरीजों को बेड ना मिले, उनको बीजेपी नेताओं के घर ले जाएं- गुरनाम चढूनी

सीएम फ्लाइंग ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के छापे जारी रहेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.साथ ही सीएम फ्लाइंग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details