जींद:सिविल अस्पताल में हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कदम उठाया है. अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड अब लाठी, सीटी और टॉर्च से लैस पूरी वर्दी में नजर आएंगे. इसी तरह वार्ड अटेंडेंट को भी हर हालत में वर्दी डालकर ड्यूटी करनी होगी. बिना वर्दी जो भी नजर आएगा, उसे नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
सिविल सर्जन डॉ.जयभगवान जाटान ने आउटसोर्सिंग सेवाओं को लेकर अहम बैठक बुलाई. इसमें ठेकेदार से लेकर आउटसोर्सिंग के नोडल अधिकारी डॉ.गोपाल गोयल, डॉ.रमेश पांचाल और डॉ.विशाल वर्मा भी मौजूद रहे. बैठक में सिविल सर्जन ने कहा कि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में लाठी, गले में सीटी और रात को टॉर्च होनी चाहिए. साथ ही सिक्योरिटी गार्ड बाकायदा ड्रेस में रहेंगे.