जींद: जिले में कोरोना ने अब तक की सबसे लंबी छलांग लगाई है. शनिवार को जहां जिले में 24 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. वहीं रविवार को 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमित पाए गए मरीजों में उझाना सीएचसी में कार्यरत एक चिकित्सक, उसके पिता और भाई शामिल हैं. वहीं जुलाना में कोरोना से जिस व्यक्ति की मौत हुई है उनका बेटा भी पॉजिटिव मिला है. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 82 हो गई है.
वहीं नरवाना शहर थाना में कार्यरत एक पुलिसकर्मी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन द्वारा शहर थाना को सील करके थाने में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. जिसके बाद अब शहर थाना के सभी कार्य हुडा ग्राउंड में स्थित पुलिस चौकी में किए जाएंगे. प्रशासन द्वारा शहर थाने की दीवारों पर पोस्टर चस्पा कर लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि वे अब अपनी फरियाद लेकर हुडा पुलिस चौकी में जाएं.