हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: अवैध तरीके से गर्भपात करवाने के आरोप में महिला चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज - जींद महिला डॉक्टर गर्भपात

जींद में अवैध तरीके से गर्भपात करवाने के आरोप में महिला चिकित्सक के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला चिकित्सक के काउंटर से गर्भपात में प्रयोग होने वाली एमटीपी किट को भी बरामद किया है.

Jind Case filed under PNDT Act against woman doctor for illegally performing abortions
जींद:अवैध तरीके से गर्भपात करवाने के आरोप में महिला चिकित्सक के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

By

Published : Apr 14, 2021, 6:17 PM IST

जींद: जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि अवैध तरीके से गर्भपात करवाने के आरोप में महिला चिकित्सक के खिलाफ पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिला चिकित्सक के काउंटर से गर्भपात में प्रयोग होने वाली एमटीपी किट को भी बरामद किया है.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार देर रात भिवानी रोड पर स्थित एक अस्पताल पर छापेमारी करके महिला चिकित्सक को गर्भपात करवाते हुए पकड़ा है. पुलिस ने महिला चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:सिरसा: स्वास्थ्य विभाग ने गर्भपात करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया
जिला परिवार कल्याण के डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि भिवानी रोड पर एक अस्पताल की महिला चिकित्सक अवैध तरीके से गर्भपात करवाने का काम करती है. इसके लिए विभाग ने एक महिला को ग्राहक बनाया और नकली ग्राहक ने महिला चिकित्सक से संपर्क किया.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौहान नर्सिंग होम में की छापेमारी, हो रहा था ये अवैध काम

बता दें कि आरोपी महिला चिकित्सक से बातचीत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन किया और गर्भवती महिला को विभाग की तरफ से 1200 रुपये की नकदी लेकर अस्पताल में भेज दिया. स्वास्थ्य विभाग ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला डॉक्टर को रंगे हाथों पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details