जींद: लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे खाद्य पदार्थ प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक नायाब तरीका अपनाते हुए जोमैटो कम्पनी के साथ टाइ-अप कर लिया हैय. इस कम्पनी के 17 राइडरों को प्रशासन द्वारा अनुमति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि व्यक्ति की कॉल पर तुंरत खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके.
खास बात ये रहेगी कि ये राइडर तंग गलियों में रह रहे लोगों तक भी राशन पहुंचा पाएंगे. उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने ये विशेष जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं घर द्वार पर उपलब्ध कराने के लिए जोमैटो के 17 राइडरों को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें-नूंह में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, 72 लोग रखे निगरानी में