हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद प्रशासन ने ZOMATO के साथ किया टाइअप, घर बैठे मिलेगा राशन

जींद जिला प्रशासन ने जोमैटो कंपनी के साथ टाइ-अप कर लिया है. अब लॉकडाउन के दौरान आम लोग घर बैठे ही जोमैटो के राइडरों को कॉल करके खाद्द सामग्री और राशन मंगवा सकते हैं.

जींद प्रशासन ने ZOMATO के साथ किया टाइ-अप, खर बैठे मिलेगा राशन
जींद प्रशासन ने ZOMATO के साथ किया टाइ-अप, खर बैठे मिलेगा राशन

By

Published : Mar 30, 2020, 7:53 PM IST

जींद: लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे खाद्य पदार्थ प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने एक नायाब तरीका अपनाते हुए जोमैटो कम्पनी के साथ टाइ-अप कर लिया हैय. इस कम्पनी के 17 राइडरों को प्रशासन द्वारा अनुमति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाए गए हैं, ताकि व्यक्ति की कॉल पर तुंरत खाद्य पदार्थ उपलब्ध हो सके.

खास बात ये रहेगी कि ये राइडर तंग गलियों में रह रहे लोगों तक भी राशन पहुंचा पाएंगे. उपायुक्त डॉ. आदित्य दहिया ने ये विशेष जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को आवश्यक खाद्य वस्तुएं घर द्वार पर उपलब्ध कराने के लिए जोमैटो के 17 राइडरों को होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है.

ये भी पढ़ें-नूंह में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, 72 लोग रखे निगरानी में

उन्होंने बताया की जोमैटो के माध्यम से लोगों को उनके घर द्वार पर ही खाद्य वस्तुओं उपलब्ध करवाई जाएंगी. इसके लिए लोगों को केवल उनके मोबाइल फोन नंबर पर खाद्य वस्तुएं घर पर मंगवाने के लिए कॉल करनी पड़ेगी.

आवश्यक खाद्य सामग्री/राशन उपलब्ध करवाने में किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो जोमैटो कंपनी जिनका मोबाइल नंबर 9581572530, इस कंपनी की वेबसाइट www.zomato.com है पर सम्पर्क कर सकते हैं.

प्रशासन द्वारा ये सुविधा लॉकडाउन के दौरान दी गई है ताकि लोगों को उनके घर पर ही राशन, सामान आसानी से उपलब्ध करवाया जा सके. उपायुक्त डॉ. दहिया ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान इनके माध्यम से आमजन अपनी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की पूर्ति कर सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details