हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA को लेकर जींद प्रशासन ने पांच गांव किए सील, निकाला फ्लैग मार्च - जींद लॉकडाउन अपडेट

कोरोना पॉजिटिव मामले आने के बाद जींद प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन ने कैंटोनमेंट प्लान के तहत सील किये गए 5 गांवो में फ्लैग मार्च निकाला.

Jind administration sealed five villages
Jind administration sealed five villages

By

Published : Apr 8, 2020, 6:02 PM IST

जींद: निडानी गांव में कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस मिलने के बाद जींद प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने सतर्कता एवं निगरानी को और ज्यादा बढ़ा दिया है. एसडीएम सत्यवान सिंह मान, डीएसपी धर्मबीर के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने कैंटोनमेंट प्लान के तहत सील किये गए 5 गांवो में फ्लैग मार्च निकाला.

इस दौरान प्रशासन ने लोगों से लॉकडाउन की पूरी तरह से पालन करने की अपील की. इस दौरान जींद शहर में भी फ्लैग मार्च निकाला गया और बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों से पुलिस सख्ती से पेश आई. बता दें कि कैंटोनमेंट एरिया के लिए फ्लैग मार्च स्थानीय पुलिस लाइन से शुरू हुआ और पिण्डारा, सिंधवी खेड़ा, खरकरामजी, पड़ाना, रधाना, चाबरी, निडाना, ढिगाना होते हुए निडानी गांव से होकर गुजरा.

ये भी जानें- लॉकडाउन में डाक घर कर्मी घर-घर जाकर दे रहे पेंशन

इस दौरान एसडीएम और डीएसपी ने इन गांवों में जहां कहीं भी पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों का समूह देखा, वहीं गाड़ी रूकवाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की. एसडीएम सत्यवान सिंह मान और डीएसपी धर्मबीर रधाना गांव में उन लोगों के घर भी गए जहां कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति ने सम्पर्क किया था.

उन्होंने इन लोगों से कहा कि वे तुरंत जींद के नागरिक हस्पताल में जाकर अपनी चिकित्सा जांच करवा लें. उन्होंने कहा कि निडानी गांव में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर इस गांव के आपपास के निडाना, रधाना, पड़ाना गांवों को सील किया गया है. इसके साथ-साथ सिंधवी खेड़ा, चाबरी और खरकरामजी गांवों को संवेदनशील गांवों की सूची में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details