हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दर्जनभर विभागों का बजट घटाया, आंकड़ों में हेर-फेर कर जारी किया बजट- इनेलो - हरियाणा बजट 2021

व्यापार मंडल इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष सतीष जैन और जिला प्रधान रामफल कुंडू इनेलो ने जींद में प्रेस वार्ता की. दोनों ने हरियाणा के पेश हुए बजट की निंदा की.

INLD reacted Haryana budget
INLD reacted Haryana budget

By

Published : Mar 17, 2021, 8:05 PM IST

जींद: इनेलो के जिला प्रधान राम फल कुंडू ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम किया है. इस बजट में किसी विशेष वर्ग या क्षेत्र के लिए कुछ नया नहीं दिया. यह बजट सरकारी विभागों में होने वाले प्रति वर्ष के काम को बता कर लोगों के साथ धोखा किया गया है.

आंकड़ों में हेर-फेर कर जारी किया बजट- इनेलो

उन्होंने कहा कि इस बजट में आम जनता को सरकार ने कोई राहत नहीं दी है. घरेलू कुटीर उद्योग और कृषि पर आधारित प्रदेश स्तरीय उद्योगों के लिए कोई भी राशि आवंटित नहीं की गई है. इसके उल्टा सरकार ने हर क्षेत्र में बजट पिछले वर्ष से कम करने का काम किया है.

ये भी पढ़ें- APMC एक्ट में बनी कमेटी से किरण चौधरी ने नाम लिया वापिस, बताई वजह

बिजली पर अनुदान ट्रांसपोर्ट पब्लिक हेल्थ शिक्षा व स्वास्थ्य को सरकार ने बजट कम किया है. सरकार ने 58 हज़ार 314 करोड़ रुपये कर्जा लेना निर्धारित किया है, जबकि पूरे प्रदेश पर 2 लाख 43 हज़ार करोड़ रुपये पहले ही कर्जा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details