हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद: धान खरीद ना होने पर इनेलो का 'हल्ला बोल', उपायुक्त दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन - जींद में धान खरीद में समस्या

जींद अनाज मंडी में धान की खरीद ना होने पर इनेलो कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

धान की खरीद में समस्या को लेकर इनेलो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Nov 6, 2019, 8:51 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 10:12 PM IST

जींद: हरियाणा की अनाज मंडियों में धान की खरीद ना होने पर सियासत गर्माती जा रही है. धान की खरीद ना होने के कारण जींद में बुधवार को इनेलो कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की खट्टर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

इनेलो कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से प्रदेश में फिर से खट्टर सरकार बनी है. तब से इन्होंने किसानों की धान खरीदना बंद कर दिए था. जब किसानों ने आवाज उठाई मंडियों को ताले लगाए तब जाकर 1 सप्ताह बाद खरीद चालू हुई है

धान की खरीद में समस्या को लेकर इनेलो का प्रदर्शन
अधिकारी करे रहे हैं मनमानीइनेलो कार्यकर्ताओं ने मंडी कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े व्यापारियों की मिली भगत से अधिकारी किसानों की धान की फसल नहीं खरीदी जा रही है और साथ ही किसानों के धान में अब भी नमी और काले दाने बता कर 150 से 250 रुपये तक काटे जा रहे हैं.

कार्यकर्ताओं ने आगे कहा कि किसानों के साथ हो रही इस लूट में एजेंसियों के साथ सरकार भी शामिल है.

मंदी का असर: होंडा कंपनी ने निकाले 2500 कर्मचारी, बैठे धरने पर

अपने स्तर पर करेंगे जांच
इस पूरे मामले पर जींद के डीसी आदित्य दहिया ने कहा की वे खुद अपने सत्र पर भी चैकिंग कराएंगे अगर किसानो को किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है. तो वे खुद अधिकारियों को कहेंगे की वे किसानो की आने वाली परेशानियों को दूर करे और वे उनका ज्ञापन राजपाल तक पहुंचने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:हनीप्रीत को कोर्ट ने दी जमानत, अंबाला जेल से आई बाहर

Last Updated : Nov 6, 2019, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details