हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने जींद को दी 3 विकास परियोजनाएं, जानें जनता को क्या होगा लाभ? - जींद बाईपास परिजोजना

कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने जींद से जुड़ी तीन परियोजनाओं की आधारशिला और उद्धघाटन किया. इन विकास परियोजनाओं से जींद जिले में रोजगार और स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध बढ़ेंगे.

highway project inaugurated by minister nitin gadkari in jind
जींद में विकास परियोजना

By

Published : Jul 14, 2020, 11:05 PM IST

जींद: केंद्रीय कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कई सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन विकास परियोजनाओं पर 20 हजार 900 करोड़ रुपये की धनराशी खर्च की जाएगी. इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला समेत कई मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे.

जींद में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक कृष्ण मिढ्डा ने की. इस अवसर पर डीसी डॉ. आदित्य दहिया और कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे. जींद जिले से जुड़ी इन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है. जिसका सीधा फायदा जींद जिले की जनता को मिलेगा.

जींद से गोहाना तक एक फोरलेन नेशनल हाईवे बनाया जाएगा. इसकी आधारशीला भी रखी गई. लगभग 40 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के निर्माण पर अनुमानित 817 करोड़ रुपये की धनराशी खर्च की जाएगी. ये मार्ग लगभग पौने दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

16 किलोमीटर लंबे बाईपास का उद्घाटन

जींद से पंजाब हरियाणा की सीमा तक लगभग 70 किलोमीटर लंबे फोरलेन नेशनल हाईवे का लोकार्पण भी किया गया. इस कार्य पर लगभग 553 करोड़ रुपये की धनराशी खर्च की गई. इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोगों की सुविधा के लिए 6 फलाई ओवर और दो रेलवे ओवर ब्रिज बनाए गए हैं. शहर में ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए 16 किलोमीटर लंबे बाईपास को उद्घाटन भी किया गया.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा को मिली 8 सुपर हाई-वे की सौगात, नितिन गडकरी ने किया परियोजनाओं का शिलान्यास

वहीं भिवानी-मुंडाल-जींद-करनाल सड़क मार्ग का उद्घाटन भी किया गया. इस विकास परियोजना पर लगभग 198 करोड़ रुपये की धनराशी खर्च की गई. इस मौके पर जींद के डीसी ने डॉ. आदित्य दहिया ने कहा कि इन सड़क विकास परियोजनाओं के पूर्ण होने से जींद जिले की जनता को काफी लाभ होगा. यहां उद्योग स्थापित करने के विकल्पों को बल मिलेगा. यही नहीं लोगों को रोजगार और स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध होगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details