हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेमडेसीविर की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी क्लीनिक पर की छापेमारी - निजी क्लीनिक रेमडेसीविर दवाई जींद

रेमडेसीविर दवाई की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी क्लीनिक पर छापेमारी की.

Health department team raided Jind
Health department team raided Jind

By

Published : May 1, 2021, 2:06 PM IST

जींद: चिकित्सा संबंधी उपकरणों की कालाबाजारी रोकने के लिए नोडल ऑफिसर विजेंद्र हुड्डा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रात को बस स्टैंड के पास स्थित जैन धर्मार्थ में छापेमारी की. टीम को सूचना मिली थी कि किसी मेडिकल स्टोर पर मरीज को रेमडेसीविर इंजेक्शन लगाया गया है.

सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉक्टर मंजीत सिंह डिप्टी सीएम डॉक्टर पूनिया व पुलिस बल पर पहुंच गया. लगभग 1 घंटे तक रिकॉर्ड की जांच की, लेकिन रिकॉर्ड में कहीं भी रेमडेसीविर इंजेक्शन लगना नहीं पाया गया. लगभग 1 घंटे के निरीक्षण के बाद टीम वापस लौट गई.

रेमडेसीविर की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी क्लीनिक पर की छापेमारी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में टॉसिलिजूमैब टीके के वितरण के लिए बनाई गई 3 सदस्यीय कमेटी

नोडल अधिकारी ने बताया कि सूचना छापेमारी की गई है, लेकिन रिकॉर्ड में टीका लगना नहीं मिला. यहां दो मरीज जरूर भर्ती हुए हैं, वहीं उनके रिश्तेदार भी हैं. सरकारी अस्पताल में जगह नहीं मिलने के कारण यहां होम आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details