जींद: ईगराह गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने देर शाम छापेमारी करके बिना डिग्री और लाइसेंस के अस्पताल चला रहे झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोपी डॉक्टर के पास से एक एमटीपी किट बरामद की, लेकिन झोलाछाप मौका पाकर एमटीपी किट की चारों गोलियों को निगल गया.गोली निगलने के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में लगाया गया. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है.
दरअसल, विभाग को सूचना मिली थी कि ईगराह गांव निवासी धर्मजीत गांव में खुशबू नाम से बच्चों का अस्पताल चलाता है. वो एमटीपी किट उपलब्ध करवाता है. इसके बाद टीम का गठन किया गया और विभाग ने एक ग्राहक बनाकर आरोपी डॉक्टर के अस्पताल पर भेजा. जहां पर 1500 रुपये लेकर आरोपीत ने एमटीपी किट ग्राहक को दे दी.
ये भी पढ़िए:1947 जैसा दृश्य दोबारा दिखाना चाहती है कांग्रेस- अनिल विज