जींद:हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ आपराधिक कृत्यों पर लगाम लगाने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार प्रयासरत है. इसके बावजूद प्रदेश में आपराधिक मामलों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. हर रोज नई जगहों से हत्या, लूटपाट, अपहरण, चोरी, डकैती जैसे मामलों की सूचना मिलती रहती है. साथ ही महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों में इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जींद से है जहां हरियाणावी गायक मासूम शर्मा पर महिला ने यौन शोषण का आरोप (Masoom Sharma accused of sexual harassment) लगाया है.
महिला की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने हरियाणवी गायक मासूम शर्मा सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पड़ोस में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा का स्टूडियो है. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार वहां पर कार्य करने वाले गौरव ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर उससे 48 हजार रूपये उधार लिये थे. कुछ दिन बाद जब महिला ने पैसे वापस मांगे तो गौरव ने महिला को छत पर बुला लिया. जहां पिस्तौल लेकर मौजूद विकास ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-नूंह में रोहिंग्या की झुग्गियों में लगी आग, 130 झुग्गियां जलकर हुई राख, बचाव कार्य जारी