जींद: हरियाणा के जींद जिले के निडानी गांव की पहलवान बेटी प्रिया मलिक (priya malik) ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है. 16 वर्षीय प्रिया मलिक ने हंगरी में आयोजित हुई विश्व कैडेट कुश्ती चैंपियनशिप (World Cadet Wrestling Championship) में गोल्ड मेडल हासिल किया है. टोक्यो ओलंपिक में वेट लिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने के अगले ही दिन प्रिया मलिक ने हंगरी में हुई वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप में ये उपलब्धि हासिल की. जिसके बाद वे पूरे देश में छा गई. प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड की हस्तियां और कई खिलाड़ियों ने प्रिया को शुभकामनाएं दी.
वहीं गोल्ड मेडल लेकर प्रिया सोमवार को अपने गां निडानी में पहुंची. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. प्रिया ने हंगरी के बुडापेस्ट में वर्ल्ड कैडेट रेसलिंग चैंपियनशिप के 73 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. इससे पहले भी प्रिया ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. जिसमें 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल, 2019 में दिल्ली में आयोजित 17वें स्कूल गेम्स में गोल्ड मेडल और 2020 में पटना में आयोजित नेशनल कैडेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: पहलवान प्रिया मलिक ने विश्व कैडेट चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सीएम ने दी बधाई