हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में फेसबुक पर पुलिसकर्मी ने की दोस्‍ती, मिलने के बहाने होटल में किया दुष्कर्म - जींग हरियाणा पुलिस जवान रेप

युवती ने आरोप लगाया कि जब उसने पुलिसकर्मी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. आरोपी हांसी पुलिस में कार्यरत है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

haryana policeman raped women in jind after doing friendship in facebook
जींद में फेसबुक पर पुलिसकर्मी ने की दोस्‍ती, मिलने के बहाने होटल में किया दुष्कर्म

By

Published : Oct 17, 2020, 2:03 PM IST

जींद: शहर में फेसबुक के जरिए दोस्‍ती और फ‍िर दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपी हरियाणा पुलिस में तैनात जवान है, जिसपर आरोप है उसने पहले युवती से फेसबुक के जरिए बात की और फिर मिलने के बहाने बुलाकर होटल में रेप किया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला थाने में युवती ने दी शिकायत में बताया कि तीन महीने पहले फेसबुक पर अमीर रंगा उसका फेसबुक दोस्त बना था. दोस्त बनते ही अमीर रंगा मैसेंजर से उससे चेट करने लगा. अमीर ने बताया कि वो दरियावाला गांव का रहने वाला है और हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. आरोपी अमीर रंगा ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फोन पर बात करता रहा.

जींद में फेसबुक पर पुलिसकर्मी ने की दोस्‍ती, मिलने के बहाने होटल में किया दुष्कर्म

इसी दौरान अमीर उससे मिलने का आग्रह करता रहा, लेकिन उसने मना कर दिया. फिर 13 अक्टूबर की रात उसने शहर के एक होटल में युवती को बुलाया. जब वो होटल में पहुंची तो उसे बहला फुसलाकर कमरे में ले गया. जहां पर उसने जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.

ये भी पढ़िए:झज्जर: फ्लैट चोरी मामले में केस दर्ज, 296 फ्लैटों में हुई थी दरवाजे और खिड़कियां चोरी

महिला थाना की एसएचओ गीता देवी ने बताया ने 28 वर्षीय युवती ने महिला थाना में शिकायत की थी कि उसके साथ हरियाणा पुलिस के जवान ने फेसबुक के जरिए दोस्ती की थी और उसके बाद उसे होटल में बुलाकर रेप किया. फिलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details