हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींद में स्कूल बस और कार की टक्कर में हवलदार की मौत

जींद में एक कार और निजी स्कूल बस की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नारनौंद थाने में हवलदार के पद पर कार्यरत था.

constable died in road accident in jind
जींद सड़क हादसा हवलदार मौत

By

Published : Feb 12, 2021, 4:46 PM IST

जींद: शुक्रवार को जींद में धुंध के चलते राजथल के नजदीक एक निजी स्कूल बस व कार में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में कार में सवार हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक नारनौंद थाने में सेवारत था. वहीं बस में सवार छात्रों को हल्की चोटें आई हैं. बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक गांव रामराय के रहने वाले नरेंद्र (34) शुक्रवार सुबह अपनी कार में सवार होकर ड्यूटी पर नारनौंद थाने जा रहे थे. जब वो राजथल पुलिस नाके पर पहुंचे तो सामने से आ रही निजी स्कूल बस ने उनकी कार को टक्कर मार दी. नाके पर तैनात पुलिसकर्मी ने कार में फंसे नरेंद्र को बाहर निकाला और जींद के सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जींद में स्कूल बस ने कार को मारी टक्कर, हवलदार की मौत

ये भी पढ़ें:करनाल: दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, चार घायल

वहीं टक्कर के बाद बस भी अनियंत्रित होकर खेतों में उतर आई. इस दौरान बस में काफी छात्र सवार थे. जिनमें से कुछ छात्रों को हल्की चोटें आई हैं. घटना को अंजाम देकर चालक बस मौके पर छोड़कर फरार हो गया. मृतक नरेंद्र की दो बेटियां और एक बेटा है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: तेज रफ्तार गाड़ी ने तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त किया, बिजली का पोल तोड़ा

नारनौंद थाने के जांच अधिकारी ने बताया कि निजी स्कूल बस ने ड्यूटी पर आ रहे हवलदार की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें हवलदार की मौत हो गई है. बस को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details