जींद: कृषि बिलों के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन को व्यापार मंडल का साथ मिल गया है. जींद में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के समर्थन में प्रदेश की सभी अनाज मंडियां 18 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी.
प्रेसवार्ता के दौरान गर्ग ने कहा कि जबतक मोदी सरकार कृषि बिलों को वापस नहीं लेगी, तब तक प्रदेश की सभी अनाज मंडियां बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ हैं और जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती वो भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
बजरंग दास गर्ग ने बताया कि तीनों बिलों के विरोध में 18 सितंबर से पूरे प्रदेश की अनाज मंडियों में अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल रहेगी. सरकार शांतिप्रिय आंदोलन को कुचलने के लिए किसान और आढ़तियों पर लाठियां बरसा रही हैं और झूठे मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज बंद करना चाहती है. जब तक सरकार बिलों को वापस नहीं लेगी तकतक प्रदेश की मंडियां नहीं खुलेंगी.