हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि बिल के विरोध में आज से हरियाणा की अनाज मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल

कृषि बिलों के विरोध में 18 सितंबर से पूरे प्रदेश की अनाज मंडियों में अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल रहेगी. इस बात का ऐलान हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने किया है.

haryana grain markets to be closed from 18 september against agriculture bills
कृषि बिलों का विरोध: आज से प्रदेश की अनाज मंडिया अनिश्चितकाल के लिए बंद

By

Published : Sep 18, 2020, 8:45 AM IST

जींद: कृषि बिलों के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन को व्यापार मंडल का साथ मिल गया है. जींद में हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के समर्थन में प्रदेश की सभी अनाज मंडियां 18 सितंबर से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगी.

प्रेसवार्ता के दौरान गर्ग ने कहा कि जबतक मोदी सरकार कृषि बिलों को वापस नहीं लेगी, तब तक प्रदेश की सभी अनाज मंडियां बंद रहेंगी. उन्होंने कहा कि वो किसानों के साथ हैं और जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती वो भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

आज से प्रदेश की अनाज मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल

बजरंग दास गर्ग ने बताया कि तीनों बिलों के विरोध में 18 सितंबर से पूरे प्रदेश की अनाज मंडियों में अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल रहेगी. सरकार शांतिप्रिय आंदोलन को कुचलने के लिए किसान और आढ़तियों पर लाठियां बरसा रही हैं और झूठे मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज बंद करना चाहती है. जब तक सरकार बिलों को वापस नहीं लेगी तकतक प्रदेश की मंडियां नहीं खुलेंगी.

ये भी पढ़िए:पीएम मोदी देश को बेचने का काम कर रहे हैं- गुरनाम सिंह चढूनी

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों और आढ़तियों का जो भी आंदोलन चल रहा है उसका व्यापार मंडल खुला समर्थन करता है. आगे जो भी आंदोलन चलेंगे उसमें भी व्यापार मंडल का पूरा समर्थन होगा.

बता दें कि हरियाणा सहित कई प्रदेशों के किसान मोदी सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि बिलों का विरोध कर रहे हैं. इससे पहले कुरुक्षेत्र के पीपली में विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया था. वहीं भारतीय किसान यूनियन की ओर से 20 सितंबर को पूरे प्रदेश में रोड जाम करने की चेतावनी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details