जींद: लॉकडाउन होने की वजह से स्कूली बच्चे भी घरों में रह रहे हैं. ऐसे में कुछ बच्चे मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बच्चों को मानसिक तनाव से बचाने और बच्चों के समय का सही इस्तेमाल करने के लिए कई विषयों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया है.
ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से ना सिर्फ बच्चे तनाव मुक्त होंगे बल्कि वो घर बैठे ही अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे. वहीं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उन्हे पुरस्कृत कर बड़ा मंच प्रदान करेगी.
बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने जानकारी देते हुए बताया की परिषद की ओर से गाने, डांस, निबंध लेखन, कविता कहानी , मिमिक्री, खराब समान से कलात्मक कृति, पेपर क्राफ्ट और फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 8 मई से किया जाएगा.