हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जींदः अब बच्चे घर में नहीं होंगे बोर, 8 मई से होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं - हरियाणा 8 मई ऑनलाइन प्रतियोगिता

बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने जानकारी देते हुए बताया की परिषद की ओर से गाने, डांस, निबंध लेखन, कविता कहानी , मिमिक्री, खराब समान से कलात्मक कृति, पेपर क्राफ्ट और फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 8 मई से किया जाएगा.

haryana child welfare council
अब बच्चे घर में नहीं होंगे बोर, 8 मई से होंगी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं

By

Published : May 2, 2020, 9:39 AM IST

जींद: लॉकडाउन होने की वजह से स्कूली बच्चे भी घरों में रह रहे हैं. ऐसे में कुछ बच्चे मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं. हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने बच्चों को मानसिक तनाव से बचाने और बच्चों के समय का सही इस्तेमाल करने के लिए कई विषयों पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं करवाने का निर्णय लिया है.

ऑनलाइन प्रतियोगिताओं से ना सिर्फ बच्चे तनाव मुक्त होंगे बल्कि वो घर बैठे ही अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे. वहीं हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उन्हे पुरस्कृत कर बड़ा मंच प्रदान करेगी.

बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने जानकारी देते हुए बताया की परिषद की ओर से गाने, डांस, निबंध लेखन, कविता कहानी , मिमिक्री, खराब समान से कलात्मक कृति, पेपर क्राफ्ट और फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 8 मई से किया जाएगा.

इन प्रतियोगिताओं के लिए आयु वर्ग के हिसाब से कई ग्रुप बनाए गए हैं. जिनमें 3 वर्ष से 14 वर्ष आयु तक के बच्चे परिषद की ओर से आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं. उन्होंने बताया की प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं ऑनलाइन आयोजित करवाई जाएगी और विजेता प्रतिभागियों को नगद राशि और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले औरेंज जोन में शामिल

कृष्ण ढुल ने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बच्चों को साबुन से हाथ धोनें की आदत डलवाएं और खुद भी समय-समय पर हाथ धोएं. उन्होंने कहा कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details